कांड्रा स्टेशन, बाल उद्यान व आरपीएफ बैरक शीघ्र करें पूरा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक छत्रसाल सिंह व सभी विभाग प्रमुखों ने मंगलवार को चक्रधरपुर से कांड्रा व टाटानगर तक विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया. श्री सिंह ने विंडो ट्रेलिंग कर स्टेशन व ट्रैक के कार्यों पर नजर दौड़ाया. साथ ही बुरुडीह रेल फाटक, वाइलड मशीन व मानीकुई-कुनकी के बीच सुवर्णरेखा ब्रिज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 2:41 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक छत्रसाल सिंह व सभी विभाग प्रमुखों ने मंगलवार को चक्रधरपुर से कांड्रा व टाटानगर तक विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया. श्री सिंह ने विंडो ट्रेलिंग कर स्टेशन व ट्रैक के कार्यों पर नजर दौड़ाया. साथ ही बुरुडीह रेल फाटक, वाइलड मशीन व मानीकुई-कुनकी के बीच सुवर्णरेखा ब्रिज का निरीक्षण किया.

इसके अलावा कांड्रा स्टेशन, स्टॉफ कॉलोनी, नवनिर्मित बाल उद्यान, आरपीएफ बैरक के कार्यों की प्रगति को देखा और शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में टाटानगर स्टेशन में पर यात्री सुविधा और विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान चक्रधरपुर से टाटानगर तक के सभी स्टेशनों पर सभी विभागों के रेलकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे.

नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई के आदेश : डीसीएम
रेलवे के डीसीएम बी प्रशंता व आरपीएफ के ओसी एमके साहू ने मंगलवार को चक्रधरपुर स्टेशन के नो पार्किंग जोन का जायजा लिया. नो पार्किंग जोन पर वाहन खड़ा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई के लिए जांच की. रेल अधिकारियों के निरीक्षण करने की भनक मिलते ही नो पार्किंग जोन से वाहन मालिकों ने बाइकों को स्वयं हटा लिया. जिस कारण आरपीएफ नो पार्किंग जोन से एक भी बाइक नहीं पकड़ सकी. रेल अधिकारी ने आरपीएफ जवानों को नो पार्किंग में बाइक लगाते ही कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
रेलवे संरक्षा आयुक्त का दौरा 9 जनवरी को: रेलवे के संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुदर्शन नायक 9 जनवरी को चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा करेंगे. इस दौरान मालूका से डांगुवापोसी 10 किमी नयी तीसरी रेल लाइन का जायजा लेंगे. साथ ही नयी तीसरी रेल लाइन पर यात्री ट्रेन चलाने की स्वीकृति प्रदान करेंगे. सीआरएस के दौरे को लेकर मालूका-डांगुवापोसी में थर्ड लाइन पर तैयारी जोरों पर है.