हथियार के साथ नक्सली हाबिल होरो गिरफ्तार!

गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रायबेड़ा से पुलिस ने दबोचा अज्ञात स्थान पर रखकर पुलिस कर रही पूछताछ बेल पर बाहर आने के बाद फिर नक्सली गतिविधि में संलिप्त था चाईबासा : बेल पर जेल से बाहर आने के बाद फिर से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त बलिवाकांड का आरोपी नक्सली हाबिल होरो को पुलिस ने गोइलकेरा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2017 4:58 AM

गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रायबेड़ा से पुलिस ने दबोचा

अज्ञात स्थान पर रखकर पुलिस कर रही पूछताछ
बेल पर बाहर आने के बाद फिर नक्सली गतिविधि में संलिप्त था
चाईबासा : बेल पर जेल से बाहर आने के बाद फिर से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त बलिवाकांड का आरोपी नक्सली हाबिल होरो को पुलिस ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र के डेरूवा स्थित रायबेड़ा से सोमवार की रात गिरफ्तार किया. सूचना है कि पुलिस को उसके पास से आधुनिक हथियार मिला है. अज्ञात स्थान पर रखकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में उससे कई अहम सुराग मिलने की सूचना है. नक्सली व उनके समर्थकों को गिरफ्तार करने व उनके द्वारा छिपाये गये हथियारों की खोज में पुलिस मंगलवार को हाबिल को लेकर कई जगहों पर दबिश दी.
नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने की मिली थी सूचना : पुलिस सूत्रों की माने तो जेल से छुटने के बाद से पुलिस उस पर नजर बनाये हुयी थी. इस बीच उसने नक्सली के नाम पर किसी से रंगदारी मांगी. इसकी जानकारी पुलिस के हाथ लगने के बाद पुलिस उसे पकड़ने की तैयारी में थी. सोमवार की रात उसके रायबेड़ा में होने की पुलिस को सूचना मिली. देर रात एएसपी मनीष रमन की अगुवाई में पुलिस का दस्ता रायबेड़ा पहुंची थी.
रायबेड़ा को घेरकर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान हाबिग को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से अाधुनिक हथियार बरामद हुआ है.
संदीप दा की गिरफ्तारी के बाद बड़ी घटना के फिराक में हैं नक्सली
माना जा रहा है कि संदीप दा की गिरफ्तारी के बाद नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इसे लेकर संगठन आधुनिक हथियार मंगा रहा था. इसके लिये नक्सलियों ने युद्ध स्तर पर लेवी वसूला है. हाबिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस नक्सलियों के योजनाओं को जानने में जुटी है. इसके पूर्व हाबिल 11 सितंबर को गिरफ्तार हुआ था. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version