West Singhbhum News : गोइलकेरा में गैरकानूनी ढंग से चल रही थी पैथोलॉजी लैब, एसडीओ ने सील किया

चक्रधरपुर के लाडो डायग्नोसिस कलेक्शन सेंटर के नाम पर चल ही थी लैब

By ANUJ KUMAR | November 25, 2025 11:59 PM

क्लेक्शन सेंटर बताकर रक्त की जांचकर रिपोर्ट दी जा रही थी लैब से कागजात, सैंपल और जांच किट जब्त गोइलकेरा के सरकारी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का काम करता है अजीत प्रसाद गोइलकेरा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा बाजार स्थित बिरसा टोली के पास गैर कानूनी ढंग से चल रही प्रसाद पैथोलॉजी लैब पर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी ने मंगलवार को छापेमारी की. इस दौरान गोइलकेरा के सरकारी अस्पताल का लैब टेक्नीशियन अजीत प्रसाद को अवैध तरीके से पैथोलॉजी लैब का संचालन करते पकड़ा गया. छापेमारी में बिना लाइसेंस के लैब संचालन करने का खुलासा हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी ने कागजातों की जांच की. लैब टेक्नीशियन से लंबी पूछताछ की. पता चला कि चक्रधरपुर के लाडो डायग्नोसिस कलेक्शन सेंटर के नाम पर पैथोलॉजी लैब का संचालन किया जा रहा है. पहले इसका नाम प्रसाद पैथोलॉजी और प्रसाद जांच घर भी रखा गया था. लैब में प्रसाद पैथोलॉजी द्वारा मरीज को दिए जाने वाली रिपोर्ट का लेटर हेड मिला. छापेमारी के दौरान पैथोलॉजी लैब में रखे कई सैंपल, रजिस्टर, कागजात आदि जब्त कर लिये गये. अनुमंडल पदाधिकारी ने गड़बड़ी पाए जाने पर पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया. आरोप है कि गैरकानूनी तरीके से चलाए जा रहे लैब में नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही थी. इसे क्लेक्शन सेंटर बताकर चलाया जा रहा था, जबकि यहां से रक्त जांच की रिपोर्ट भी दी जा रही थी. जेब में रक्त का सैंपल लेकर चक्रधरपुर जाता था अजीत प्रसाद अनुमंडल पदाधिकारी की पूछताछ में अजीत प्रसाद ने बताया कि वह ब्लड सैंपल लेकर चक्रधरपुर स्थित लाडो डायग्नोसिस सेंटर में जांच करवाता है. रक्त सैंपल को सुरक्षित ले जाने के लिए आइस बॉक्स तक उसके पास नहीं मिला. उसने बताया कि सैंपल की शीशी को वह जेब में लेकर गोइलकेरा से चक्रधरपुर जाता है. गोइलकेरा में अवैध रूप से चल रही पैथोलॉजी लैब संचालकों में हड़कंप मच गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. फिलहाल लैब को सील कर दिया गया है. एसडीओ ने ब्लड सैंपल लेने वाली महिला की डिग्री की जांच की एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने लैब में मरीजों का ब्लड सैंपल लेने वाली महिला आरती कुमारी की डिग्री की भी जांच की. आरोप है कि महिला योग्यताधारी नहीं है. इसे बाद भी उसे लैब में बैठाकर मरीजों के रक्त नमूने लेने और जांच कराने का काम किया जाता है. छापेमारी और जांच के दौरान गोइलकेरा के बीडीओ विवेक कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयश्री किरण भी मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है