West Singbhum News : सालगाझड़ी में लोकल ट्रेनों के ठहराव की मांग

सालगाझड़ी में सुरक्षा व्यवस्था पूरा होने के बाद ट्रेनों का ठहराव होगा: डीआरएम

By ANUJ KUMAR | November 26, 2025 12:06 AM

चक्रधरपुर. जमशेदपुर संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के सदस्यों ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया को ज्ञापन सौंप कर सालगाझड़ी रेलवे स्टेशन में पूर्व की भांति लोकल ट्रेनों का ठहराव देने का मांग की है. समिति के मुख्य संयोजक राम सिंह मुंडा ने कहा कि सालगाझड़ी स्टेशन से रोजाना हजारों की संख्या में दिहाड़ी मजदूर, सब्जी व्यवसायी, पत्ता दातुन बेचने वाले गरीब तबके लोग व आम यात्री लोकल ट्रेन में सफर कर रहे हैं. लाखों की आबादी वाले क्षेत्र होने के बावजूद कुछ दिनों से सालगाझड़ी रेलवे स्टेशन पर अप व डाउन सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव हटा दिया गया. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर डीआरएम श्री हुरिया ने कहा कि सालगाझड़ी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कारणों से लोकल ट्रेनों का ठहराव हटाया गया, जो अस्थायी है. सभी सुरक्षा नियमों को व्यवस्थित कर लोकल ट्रेनों का ठहराव दिया जायेगा. ज्ञापन सौंपनेवालों में राम सिंह मुंडा, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, दुबराज नाग, प्रकाश सांडिल, तुलसी महतो, रुद्र मुंडा, कन्हैया पांडे, पीके करुआ, संजय सिंह, राम मुखी, गौतम सामंता, जुझार हो, नानिका हांसदा आदि शामिल थे.

सात सूत्री मांगें

सालगाझड़ी स्टेशन में पूर्व की भांति सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव देने, सालगाझड़ी स्टेशन के सामने निर्माणाधीन अंडर ब्रिज का काम जल्द पूरा करने व आम जनता के आवागमन के लिए चालू करने, सालगाझड़ी में आम यात्रियों के सुविधा के लिए टिकट बुकिंग काउंटर देने, प्लेटफॉर्म का निमार्ण करने, यात्रियों के लिए संसाधन युक्त विश्राम शेड बनाने, सालगाझड़ी से गोविंदपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच पथ का निर्माण करने, बड़ी आबादी वाला क्षेत्र बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र करने आदि मांगें शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है