समाज के लिए आगे आयें युवक, तभी होगा उत्थान
सोनुवा : नृत्य-संगीत के साथ कुरमी समाज का वनभोज सह मिलन समारोह संपन्न... समारोह में शामिल थे पश्चिम सिंहभूम के अलावा जमशेदपुर, सरायकेला जिला के लोग सोनुवा : पनसुवां डैम स्थल पर आदिवासी कुरमी समाज सोनुवा की अोर से वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर कुरमी भाषा विकास समिति के अध्यक्ष […]
सोनुवा : नृत्य-संगीत के साथ कुरमी समाज का वनभोज सह मिलन समारोह संपन्न
समारोह में शामिल थे पश्चिम सिंहभूम के अलावा जमशेदपुर, सरायकेला जिला के लोग
सोनुवा : पनसुवां डैम स्थल पर आदिवासी कुरमी समाज सोनुवा की अोर से वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर कुरमी भाषा विकास समिति के अध्यक्ष सह शिक्षक ओम प्रकाश महतो ने हमारी भाषा-संस्कृति से ही कुरमी समाज का अस्तित्व है. उन्होंने समाज के युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक अपनी भाषा का प्रयोग करें. अपने पर्व-त्योहारों को उत्साह के साथ मनायें. इस दौरान कुरमी समाज के उत्थान को लेकर भाषा-संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया गया.
मौके पर समाज के लोगों ने वनभोज का लुत्फ उठाया. साथ ही कुरमी गीत पर सामूहिक नृत्य करते हुए खूब मौज-मस्ती भी की. कार्यक्रम को प्रताप महतो, हेमचांद महतो, सुंदरलाल महतो, नकुल महतो, रवींद्र महतो, नागेश्वर महतो, सरिता महतो, ब्रजेश पटेल, सरोज महतो, प्रशांत महतो आदि ने संबोधित किया. इससे पूर्व शहीद नर्मिल महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जबकि संचालन डॉक्टर महतो व महेंद्र महतो ने किया. आयोजन में सोनुवा के अलावा मनोहरपुर, चक्रधरपुर, चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला से समाज के लोग उपस्थित थे.
