गर्भवती से बलात्कार गर्भ में ही बच्चे की मौत

टोंटा का है मामला... पीड़िता ने घटना के चार माह बाद मकान मालिक के खिलाफ दर्ज कराया मामला चाईबासा : एक गभर्वती नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म बाद महिला के पेट में ही बच्चे की मौत हो गयी. घटना के चार माह बाद 23 दिसंबर को पीड़िता ने मकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2017 1:00 AM

टोंटा का है मामला

पीड़िता ने घटना के चार माह बाद मकान मालिक के खिलाफ दर्ज कराया मामला
चाईबासा : एक गभर्वती नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म बाद महिला के पेट में ही बच्चे की मौत हो गयी. घटना के चार माह बाद 23 दिसंबर को पीड़िता ने मकान मालिक के खिलाफ टोंटो थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा गया कि वह एसएसबी-5 एसीसी कॉलोनी क्वार्टर के रामास्वामी यहां काम करती थी. वह अपनी पति के साथ झींकपानी में ही रहती थी. 26 सितंबर-17 को दिन में रामास्वामी ने उसे कपड़े आयरन करने और बर्तन धोने के लिए क्वार्टर में बुलाया. जब वह उसके घर गयी तो रामास्वामी ने उसे चाय बनाने को कहा और अपने बेडरूम में चला गया.
जब वह चाय लेकर गयी तो रामास्वामी ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म किया. फिर उसी रात करीब साढ़े नौ बजे रामास्वामी ने उसे कोलड्रिंक पिलाया. कोलड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गयी. इसके बाद रामास्वामी ने उसे गाड़ी में बैठाकर बाहर ले गया और फिर से दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे घर में लाकर छोड़ दिया. दर्ज मामले में बताया है कि घटना से उसके पेट में पाल रहे बच्चे की भी मौत हो गयी. इसके बाद से उसका स्वास्थ्य भी खराब हो गया. चलने-फिरने में असमर्थ थी. जब स्वस्थ हुई तो तब थाना में मामला दर्ज कराया.