एक पिस्तौल, पांच गोली व एक मोबाइल बरामद

चक्रधरपुर : पीएलएफआइ का एरिया कमांडर रेला सोय व सहयोगी पौलुस कंडुलना को हथियार के साथ जिला पुलिस व सीआरपीएफ 60 बटालियन के पदाधिकारी व सशस्त्र बल ने घेराबंदी कर झंडाबुरू जंगल से गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम ने शनिवार को बताया कि 22 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2017 12:51 AM

चक्रधरपुर : पीएलएफआइ का एरिया कमांडर रेला सोय व सहयोगी पौलुस कंडुलना को हथियार के साथ जिला पुलिस व सीआरपीएफ 60 बटालियन के पदाधिकारी व सशस्त्र बल ने घेराबंदी कर झंडाबुरू जंगल से गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम ने शनिवार को बताया कि 22 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि एरिया कमांडर रेला सोय, सक्रिय माओवादी पौलूस कंडुलना अपने साथियों के साथ गुदड़ी थाना अंतर्गत ओलेंगेर वन क्षेत्र स्थित झंडाबुरू जंगल में छिपा हुआ है.

गुदड़ी के थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, एएसआइ अखिलेश पासवान, तारकनाथ सिंह एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से झंडाबुरू जंगल में छापामारी अभियान चलाया. पुलिस को देख कर रेला सोय, पौलुस कंडुलना व अन्य साथी भागने लगे. घेराबंदी कर पुलिस ने रेला सोय व पौलुस कंडुलना को गिरफ्तार किया. रेला सोय के पास से एक नाइन एमएन का पिस्तौल व लोडेड तीन गोली तथा पौलुस के पास से दो जिंदा गोली बरामद की गयी है. डीएसपी सकलदेव राम ने कहा कि रेला सोय व पौलुस कंडुलना की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है. रेला व सहयोगी के पास से एक पिस्तौल, पांच गोली व एक मोबाइल बरामद किया गया है. पीएलएफआइ व माओवादी संगठन के सक्रिय उग्रवादियों के खात्मा के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है.