चिरिया के युवक का शव झारसुगुड़ा में बरामद

एक दिन पहले बहन संग महाराष्ट्र से मनोहरपुर पहुंचा था... मनोहरपुर नाश्ता करने की बात कह घर से निकला था रवि पुलिस मामले की जांच कर रही, कैसे हुई युवक की मौत मनोहरपुर/चिरिया : चिरिया निवासी सहिया सुरैया हो के पुत्र रवि हो (25) का शव झारसुगुड़ा पुलिस ने बरामद किया है. रवि मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 5:27 AM

एक दिन पहले बहन संग महाराष्ट्र से मनोहरपुर पहुंचा था

मनोहरपुर
नाश्ता करने की बात कह घर से निकला था रवि
पुलिस मामले की जांच कर रही, कैसे हुई युवक की मौत
मनोहरपुर/चिरिया : चिरिया निवासी सहिया सुरैया हो के पुत्र रवि हो (25) का शव झारसुगुड़ा पुलिस ने बरामद किया है. रवि मंगलवार को अपनी छोटी बहन चांदनी हो (17) के साथ महाराष्ट्र से मनोहरपुर पहुंचा था. रवि की मां सुरैया उसे रिसीव करने मनोहरपुर पहुंची थी.
रिसीव करने के बाद मनोहरपुर के रिश्तेदार के यहां कुछ समय के लिए रुकी.
इसके बाद मां सुरैया किसी काम से अपने ऑफिस पहुंच गयी. इसी क्रम में रवि नाश्ता करने की बात कह कर दोपहर साढ़े तीन बजे घर से निकला. जिसके बाद घर के सभी लोग उसे खोज ही रहे थे कि दूसरे दिन बुधवार को तीन बजे परिजनों के मोबाइल पर झारसुगुड़ा पुलिस ने रवि की मौत की सूचना देते हुए बताया कि वह किसी ट्रेन से गिरा है या कूदा है.
गौरतलब है कि रवि अपनी बड़ी मां के साथ पिछले दस सालों से महाराष्ट्र में रहता था. परिजनों के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. परिजन शव लेने के लिए गुरुवार को झारसुगड़ा जायेंगे.