कीचड़ व जल जमाव से सड़क पर चलना मुश्किल

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-गोइलकेरा मुख्य मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. एक सप्ताह पहले रोड को तीन से चार फिट खोदाई कर छोड़ दिया गया. इससे नाली व पीएचइडी का सप्लाई पानी का पाइप फट गया हैं. पाइप फटने के कारण पानी सड़क में बह रहा है. जिससे सड़क कीचड़मय हो गयी है. लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 4:58 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-गोइलकेरा मुख्य मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. एक सप्ताह पहले रोड को तीन से चार फिट खोदाई कर छोड़ दिया गया. इससे नाली व पीएचइडी का सप्लाई पानी का पाइप फट गया हैं. पाइप फटने के कारण पानी सड़क में बह रहा है. जिससे सड़क कीचड़मय हो गयी है. लोगों को आवाजाही करने में परेशानियां उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने समस्या समाधान के लिए विधायक शशिभूषण सामाड से शिकायत की. जिस पर विधायक श्री सामाड थाना रोड पहुंचे.

विधायक ने कहा कि सड़क के नीच बिछाये गये पाइप लाइन को तोड़ दिया है. कहा कि किसी भी हाल में कंपनी एक सप्ताह के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करें, अन्यथा सड़क जाम कर दिया जायेगा. शिकायत मिलने के बाद नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार व बिजली विभाग के एसडीओ लालजी प्रसाद महतो भी घटना स्थल पर पहुंच कर परेशानियों से रू-ब-रू हुए. मौके पर पोरेश मंडल, अशोक प्रधान, सज्जन भगेरिया, प्रदीप कुमार भगेरिया समेत अन्य मौजूद थे.