टेंपो-बाइक भिड़े, बच्चे की मौत तीन घायल

मनोहरपुर-राउरकेला मार्ग पर घटी घटना... मनोहरपुर : मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर शाम टेंपो व बाइक में भिडंत हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में एक छह वर्षीय बच्चे आशीष की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 2:43 AM

मनोहरपुर-राउरकेला मार्ग पर घटी घटना

मनोहरपुर : मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर शाम टेंपो व बाइक में भिडंत हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में एक छह वर्षीय बच्चे आशीष की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए राउरकेला के आइजीएच में दाखिल कराया गया है. सभी घायल बिसरा थाना क्षेत्र के हैं. घायलों मे बिपिन बेहेरा(27), आशीष बेहेरा(6), विक्रम मुंडारी(30) एवं राखी मुंडारी (22) शामिल है. इलाज के दौरान बांगुरकेला निवासी आशीष की मौत हो गयी. दूसरी ओर, बिसरा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.