हाथी कर रहे बर्बादी, नहीं मिला रहा मुआवजा

आदिवासी महासभा ने डीसी को ज्ञापन सौंप की शिकायत... चाईबासा : अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा ने हाथियों से हुए नुकसान (फसल बर्बादी व घर तोड़ने) का मुआवजा देने में वन विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है. बुधवार को महासभा ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसके खिलाफ 11 सितंबर को महासभा डीसी कार्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:28 AM

आदिवासी महासभा ने डीसी को ज्ञापन सौंप की शिकायत

चाईबासा : अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा ने हाथियों से हुए नुकसान (फसल बर्बादी व घर तोड़ने) का मुआवजा देने में वन विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है. बुधवार को महासभा ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसके खिलाफ 11 सितंबर को महासभा डीसी कार्यालय के समक्ष धरना देगी. मांगपत्र में कहा गया कि तांतनगर, मंझारी के जंगल से सटे गांवों में जंगली हाथियों ने काफी नुकसान किया है. ग्रामीण भयभीत हैं. तांतनगर प्रखंड के दडमा, अंगरडीहा, गंजिया, जौबेडा, दरा, पासुबेडा, सुरलु, कदमबेडा, पोड़ाडीहा व चीमीसाई समेत मंझारी प्रखंड के कई गांवों में जंगली हाथियों ने फसलों को बर्बाद किया है. वन विभाग ग्रामीणों की समस्या पर मौन है. महासभा ने मुआवजा की मांग की है.