दुष्कर्म के दो आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

चाईबासा : दुष्कर्म के दो मामले के दो आरोपियों की जमानत याचिका प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को खारिज कर दी. आरोपियों में चक्रधरपुर के मुडएदल निवासी राजा महतो व राहुल बारला है. पीड़िताओं के बयान पर मामले दर्ज हुए थे. चक्रधरपुर थानांतर्गत मुडएदल गांव के राजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 5:26 AM

चाईबासा : दुष्कर्म के दो मामले के दो आरोपियों की जमानत याचिका प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को खारिज कर दी. आरोपियों में चक्रधरपुर के मुडएदल निवासी राजा महतो व राहुल बारला है. पीड़िताओं के बयान पर मामले दर्ज हुए थे. चक्रधरपुर थानांतर्गत मुडएदल गांव के राजा महतो पर उसके पास टेलरिंग सीख रही युवती के घर में घुस कर दुष्कर्म का आरोप है. पीड़िता किराये के मकान में रहती थी. दूसरी ओर राहुल बारला पर पोटरखोली मेला देखने आयी युवती को घर पहुंचाने का झांसा देकर रास्ते में बलात्कार का आरोप है.