ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी तीन घंटे घेरे रखा टेबो थाना

छात्र सुखराम रोय व शिक्षक की रिहाई को लेकर टेबो थाना में डटे रहे ग्रामीण... डीएसपी के आश्वासन के बाद हटे गांव वाले ग्रामीणों की मांग पर छात्र को पुलिस ने छोड़ा शिक्षक से हो रही पूछताछ बंदगांव : गुदड़ी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदाबुरू के शिक्षक व छात्र को पुलिस द्वारा नक्सली गतिविधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 1:28 PM

छात्र सुखराम रोय व शिक्षक की रिहाई को लेकर टेबो थाना में डटे रहे ग्रामीण

डीएसपी के आश्वासन के बाद हटे गांव वाले

ग्रामीणों की मांग पर छात्र को पुलिस ने छोड़ा

शिक्षक से हो रही पूछताछ

बंदगांव : गुदड़ी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदाबुरू के शिक्षक व छात्र को पुलिस द्वारा नक्सली गतिविधियों के आरोप में हिरासत में लिए जाने के विरोध में दूसरे दिन शनिवार को भी प्रात: सात बजे से थाना के समीप सैकड़ों ग्रामीण व विद्यार्थी तीन घंटे तक जमे रहे.

सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम टेबो थाना पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत किया. ग्रामीणों ने कहा कि छात्र सुखराम सोय एवं शिक्षक जगदीश मुंडा को बुधवार से पुलिस पकड़ कर रखी है.

उन्हें अविलंब रिहा किया जाये. दोनों निर्दोष हैं. शिक्षक के पकड़े जाने के कारण विद्यालय में पठन पाठन बाधित हो रहा है. जिस पर डीएसपी ने कहा कि छात्र को रिहा किया जा रहा है.

जबकि शिक्षक को लेकर वरीय पदाधिकारी से पूछताछ कर रहे हैं. अगर दोषी नहीं होंगे तो पूछताछ के बाद छोड़ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अगर जगदीश मुंडा से मिलना चाहते हो तो चाईबासा जाकर मिल सकते हैं. ग्रामीणों ने आश्वासन मिलने व छात्र सुखराम को छोड़ देने के बाद वापस लौट गये.