लोडेड पिस्टल व गोली के साथ दो गिरफ्तार

किरीबुरू : राउरकेला पुलिस ने नया बस स्टैंड क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक (एपी31 डीवी-7925) पर सवार दो अपराधियों शिवम प्रधान और चिन्मय सामल को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक लोडेड पिस्टल व पांच कारतूस बरामद हुआ है. दोनों युवक राउरकेला के निवासी हैं. किसी घटना को अंजाम देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 2:50 AM

किरीबुरू : राउरकेला पुलिस ने नया बस स्टैंड क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक (एपी31 डीवी-7925) पर सवार दो अपराधियों शिवम प्रधान और चिन्मय सामल को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक लोडेड पिस्टल व पांच कारतूस बरामद हुआ है. दोनों युवक राउरकेला के निवासी हैं. किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से वे अन्यत्र जा रहे थे. राउरकेला पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है.