निर्माण कार्य में टीम को मिली लापरवाही, जांच जारी

मनोहरपुर\चक्रधरपुर : मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर मंगलवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस की बोगी टकराने के मामले पर जांच टीम को पहले परिदृश्य में रेल विकास निगम लि. के निर्माण कार्य में लापरवाही मिली है. मनोहरपुर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की बोगी टकराने की घटना की टीम ने संयुक्त रिपोर्ट तैयार की है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:42 AM

मनोहरपुर\चक्रधरपुर : मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर मंगलवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस की बोगी टकराने के मामले पर जांच टीम को पहले परिदृश्य में रेल विकास निगम लि. के निर्माण कार्य में लापरवाही मिली है. मनोहरपुर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की बोगी टकराने की घटना की टीम ने संयुक्त रिपोर्ट तैयार की है.

हालांकि यह रिपोर्ट जांच टीम ने अब तक वरीय रेल अधिकारियों को नहीं सौंपी है. घटना में कई पहलुओं पर एक साथ जांच हो रही है. निर्माण कार्यों के मानकों पर भी गहनता से जांच हो रही है. टीम ने ट्रैक एवं ट्रेन के पायदान की स्थिति, गाड़ियों के परिचालन की तमाम गतिविधियां समेत अन्य बिंदुओं को गंभीरता से लिया गया है. संयुक्त रिपोर्ट जल्द वरीय अधिकारियों को सौंपा जायेगा. रेलवे के एक वरीय अधिकारी की माने तो मामला गंभीर है.

दोषियों पर कार्रवाई निश्चित होगी. मालूम हो कि रेल विकास निगम लि. द्वारा मनोहरपुर में नयी तीसरी रेल लाइन बिछाने के साथ स्टेशन विकास कार्य भी किया गया था. वहीं बुधवार की सुबह से ही विभाग के कर्मी ट्रेक मेंटेनेंस का काम किये. पीडब्लूआइ सुपरवाइजर मदन गुरुम की देखरेख में दुर्घटना वाले स्थान पर ट्रैक को दुरुस्त करने का काम ट्रैकमैन द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया.

1500 टेक्नीशियन को मिलेगा कैडर पुनर्गठन का लाभ: रेलवे के टेक्नीशियन कैडर का पुनर्गठन से चक्रधरपुर रेल मंडल में करीब 1500 टेक्नीशियन को पदोन्नति का लाभ मिलेगा. रेलवे बोर्ड के निर्देश पत्र के अनुसार कैडर पुनर्गठन 1 नवंबर 2016 से होना था. लेकिन एक साल के बाद यह प्रक्रिया चक्रधरपुर रेल मंडल में शुरू हुई.
कैडर पुनर्गठन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ने सीनियर डीपीओ मणिक शंकर से मिला. साथ ही 1 सितंबर 2009 के रिक्त पड़े पदों को जोड़कर कर्मचारी को कैडर पुनर्गठन का लाभ देने की मांग की.
प्लेटफॉर्म संख्या तीन के ट्रेक मेंटेनेंस का काम बुधवार को किया गया. रेल मंडल से गठित टीम ने जांच कर रिपोर्ट तैयार की है. जिसे मंडल को सौंपा जायेगा.
एनजेएम.तिलमिंग, स्टेशन प्रबंधक, मनोहरपुर