आइटीआइ शिक्षक कल से बेमियादी हड़ताल पर

चाईबासा : झारखंड राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के बैनर तले चाईबासा आइटीआइ के दर्जन भर शिक्षकों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. शिक्षकों ने मंगलवार को बैठक कर हड़ताल की रणनीति तैयार की. बुधवार को दर्जन भर शिक्षक रांची के लिये रवाना होंगे,... जहां पूरे राज्य के आइटीआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 5:22 AM

चाईबासा : झारखंड राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के बैनर तले चाईबासा आइटीआइ के दर्जन भर शिक्षकों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. शिक्षकों ने मंगलवार को बैठक कर हड़ताल की रणनीति तैयार की. बुधवार को दर्जन भर शिक्षक रांची के लिये रवाना होंगे,

जहां पूरे राज्य के आइटीआइ शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय में धरना प्रदर्शन करेंगे. हड़ताल के दौरान आइटीआइ संस्थान में कार्य भी बाधित किया जायेगा. किसी तरह की पढ़ाई नहीं होगी. इसके अलावा शिक्षकों ने 5 अक्टूबर को संस्थान में तालाबंदी भी करने का निर्णय लिया. उनका आरोप है कि वर्षों से सरकार की ओर से सभी शिक्षकों को नजरअंदाज किया जा रहा है. उनकी मांगों पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. इस बार सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी.

शिक्षकों की मुख्य मांगें
अनुदेशक संवर्ग का प्रथम ग्रेड पे 4600 रुपये हो
लिपिकीय संवर्ग का प्रथम एमएसीपी 4200 रुपये हो
चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को लिपिक पद पर प्रोन्नति मिले
मोटर चालक अनुदेशकों को अन्य अनुदेशकों के सामान वेतन हो
निलंबित कर्मचारियों को अविलंब निलंबन मुक्त करते हुए वित्तीय लाभ मिले