नक्सली नेता समरजी सारंडा में घुसा, अलर्ट

झारखंड व ओड़िशा की पुलिस ने सूचना तंत्र को सक्रिय किया सारंडा में नक्सलियों को टिकने नहीं देना चाहती है जिला पुलिस 27 सितंबर तक तोपाडीह से सटे जंगल में ठहरा था नक्सली दस्ता किरीबुरू : सारंडा स्थित किरीबुरू व केवलांग (झारखंड) सीमावर्ती तोपाडीह गांव से सटे जंगल में झारखंड रीजनल कमेटी के पूर्व प्रवक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 10:37 AM
झारखंड व ओड़िशा की पुलिस ने सूचना तंत्र को सक्रिय किया
सारंडा में नक्सलियों को टिकने नहीं देना चाहती है जिला पुलिस
27 सितंबर तक तोपाडीह से सटे जंगल में ठहरा था नक्सली दस्ता
किरीबुरू : सारंडा स्थित किरीबुरू व केवलांग (झारखंड) सीमावर्ती तोपाडीह गांव से सटे जंगल में झारखंड रीजनल कमेटी के पूर्व प्रवक्ता सह वर्तमान में एसडीएस (सुंदरगढ़-देवगढ़-संबलपुर) जोनल कमेटी के पदाधिकारी अनमोल दा उर्फ समर जी उर्फ लालचंद हेम्ब्रम के ठहरने की सूचना पुलिस को मिली है. इसके बाद झारखंड और ओड़िशा की पुलिस सतर्क हो गयी है. वहीं पुलिस ने अपने सूचना तंत्रों को सक्रिय कर दिया है.
जानकारी के अनुसार 27 सितंबर से पूर्व तीन-चार दिनों तक समर जी के नेतृत्व में 30 सदस्यीय हथियारबंद नक्सली ठहरने की सूचना थी. सूत्रों का कहना है कि यह दस्ता 28 सितंबर को उक्त जंगलों से अन्यत्र निकल गया. समर जी कहीं सारंडा के जंगलों में आश्रय न ले, इसे लेकर पश्चिम सिंहभूम पुलिस सतर्क हो गयी है.