एनएच 75 में माओवादियों ने की पोस्टरबाजी

बंदगांव : कराइकेला थाना के करंजो बिरसा सेवा संस्थान के साइनबोर्ड, करंजो पुलिया तथा एनएच 75 मार्ग में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने रविवार की देर रात पोस्टरबाजी की. पोस्टर में अमर शहिदों को लालसलाम, अमर शहिदों के अरमानों को पूरा करे आदि लिखा हुअा था. सूचना मिलने पर कराइकेला पुलिस ने सभी पोष्टरों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 3:45 AM

बंदगांव : कराइकेला थाना के करंजो बिरसा सेवा संस्थान के साइनबोर्ड, करंजो पुलिया तथा एनएच 75 मार्ग में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने रविवार की देर रात पोस्टरबाजी की. पोस्टर में अमर शहिदों को लालसलाम, अमर शहिदों के अरमानों को पूरा करे आदि लिखा हुअा था. सूचना मिलने पर कराइकेला पुलिस ने सभी पोष्टरों को जब्त कर लिया.