शिवम अपहरण कांड में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

गोइलकेरा : रांची की प्रसिद्ध शिवम अपहरण कांड मामले में बरामद हुई आराहासा से देशी कट्टा व तीन अन्य हथियार बरामदगी में गोइलकेरा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने नगड़ी थाना कांड संख्या 93/17 दिनांक 6 सितंबर के तहत दर्ज केस के हवाला देते हुए आराहासा गांव में अपहरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 3:45 AM

गोइलकेरा : रांची की प्रसिद्ध शिवम अपहरण कांड मामले में बरामद हुई आराहासा से देशी कट्टा व तीन अन्य हथियार बरामदगी में गोइलकेरा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने नगड़ी थाना कांड संख्या 93/17 दिनांक 6 सितंबर के तहत दर्ज केस के हवाला देते हुए आराहासा गांव में अपहरण कर रखे गए बच्चों की बरामदगी के बाद वहीं से गोइलकेरा पुलिस ने दो देशी पिस्तौल,

मेड इन अमेरिका का 9 एमएम पिस्तौल के साथ जिंदा करतूत बरामद किया था. मामले में पुलिस ने सुखदेव कोड़ाह, तुलसी दास कोड़ाह, गोविंद उर्फ रजनीश चौधरी, ब्रजेश कुमार व मनोहर लागुरी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 25 /1 ए, 25/बी, 26/35 के तहत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.