भाड़ेदार से मकान मालिक ने किया दुष्कर्म

मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत नंदपुर के डोंगाकाटा में मकान मालिक ने बंदूक की नोक पर भाड़ेदार महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में मनोहरपुर थाने में दो नामजद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना आठ सितंबर की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 5:27 AM

मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत नंदपुर के डोंगाकाटा में मकान मालिक ने बंदूक की नोक पर भाड़ेदार महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में मनोहरपुर थाने में दो नामजद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना आठ सितंबर की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति व बच्चों के साथ डोंगाकाटा निवासी लक्ष्मी नारायण महतो के घर में भाड़े पर रहती है. आठ सितंबर की रात पीड़िता के पति व बच्चे घर से बाहर गये हुए थे.

रात 11 बजे पीड़िता घर पर अकेली सोयी हुई थी. इसी वक्त लक्ष्मी नारायण महतो अपने दोस्त गौतम महतो के साथ पीड़िता के घर का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही पीड़िता ने घर का दरवाजा खोला, दोनों लोग अंदर आ गये. लक्ष्मी नारायण ने पीड़िता के कनपटी पर बंदूक सटाया, जबकि गौतम ने घर की बत्ती बंद कर दी. इस दौरान दोनों ने पीड़िता को शोर ना करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद लक्ष्मी नारायण ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.

इसकी जानकारी पति या किसी और को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों वापस चले गये. पीड़िता ने दूसरे दिन घटना की जानकारी अपने पति को दी. रविवार को पीड़िता ने अपने पति के साथ थाने में आकर मामला दर्ज कराया. पुलिस दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. दोनों आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.