डॉ आरएन महतो होंगे एलबीएसएम के प्रभारी प्राचार्य
चाईबासा : एलबीएसएम कॉलेज, जमशेदपुर की प्रभारी प्रिंसिपल डॉ कंचल माला को हटाने की मांग को लेकर जारी धरना प्रदर्शन को काबू करने के लिए विवि ने अहम निर्णय लिया है. विवि ने डॉ कंचन माला को प्रभारी प्राचार्य पद से हटाते हुए कॉमर्स विभाग के शिक्षक डॉ आरएन महतो को नया प्रभारी बनाया है. […]
चाईबासा : एलबीएसएम कॉलेज, जमशेदपुर की प्रभारी प्रिंसिपल डॉ कंचल माला को हटाने की मांग को लेकर जारी धरना प्रदर्शन को काबू करने के लिए विवि ने अहम निर्णय लिया है. विवि ने डॉ कंचन माला को प्रभारी प्राचार्य पद से हटाते हुए कॉमर्स विभाग के शिक्षक डॉ आरएन महतो को नया प्रभारी बनाया है. डॉ महतो को वरीयता के आधार पर प्रभारी बनाया गया है. प्रभारी प्रचार्य डॉ कंचन माला ने स्वयं ही खुद को पद से हटाने की मांग की थी.
उन्होंने कहा है कि इस तरह हंगामे के कारण महाविद्यालय में शिक्षा का माहौल खराब होने लगा है. मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व विवि ने डॉ कंचन माला को वरीयता के आधार पर कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया था. लेकिन विवि से इसकी अधिसूचना जारी होते ही विद्यार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनके विरोध में धरना-प्रदर्शन करने के साथ तालाबंदी भी कर दी.
विवि ने वरीयता के आधार पर डॉ आरएन महतो को एलबीएसएम कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया है. हालांकि विवि ने अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है. कॉलेज में शिक्षा व्यवस्था बनी रहे, इसी उद्देश्य से विवि ने यह निर्णय लिया है.
डॉ एके झा, प्रॉक्टर सह प्रवक्ता, कोल्हान विवि
