सफाई में पश्चिमी सिंहभूम राज्य में नौवें स्थान पर

चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने शुक्रवार को जिला समन्वय समिति की बैठक की. डीसी ने सभी बीडीओ को माइक्रो प्लान बनाकर विकास कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने इस माह सोनुवा व नोवामुंडी प्रखंड को खुले में शौचमुक्त प्रखंड बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया.... राज्य सरकार के 1000 दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 5:34 AM

चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने शुक्रवार को जिला समन्वय समिति की बैठक की. डीसी ने सभी बीडीओ को माइक्रो प्लान बनाकर विकास कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने इस माह सोनुवा व नोवामुंडी प्रखंड को खुले में शौचमुक्त प्रखंड बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया.

राज्य सरकार के 1000 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 से 22 सितंबर तक प्रखंड से जिला स्तर पर कार्यक्रम करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. 17 सितंबर को सेवा दिवस मनाया जायेगा. इस मौके पर सभी प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. डीसी ने बताया कि 18 सितंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें, मानव संसाधन विकास मंत्री सह प्रभारी मंत्री डॉ नीरा यादव उपस्थित रहेंगी. डीसी ने कहा कि पूरे राज्य में सफाई के मामले में पश्चिमी सिंहभूम नौवें स्थान पर है.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 76 फीसदी कार्य हो चुका है. डीसी ने 15 से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे 7500 आवास का डीसी ने शीघ्र निर्माण करने का निर्देश दिया. 14 से 20 नवंबर तक डीसी ने गृह प्रवेश कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी सीपी कश्यप, एडीसी, एसडीओ तथा विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ आदि उपस्थित थे.