बीएड शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने पर विचार, गेस्ट शिक्षकों को जुलाई से
विवि प्रशासन ने लिया निर्णय, अगले माह तक होगा स्पष्ट... चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों के बीएड शिक्षकों का मानदेय बढ़ सकता है. विवि प्रशासन इस पर विचार कर रहा है. संविदा पर बहाल शिक्षकों को इसका लाभ मिल सकता है. कोल्हान विवि प्रशासन इस संबंध में अगले माह तक स्थिति स्पष्ट करेगा. […]
विवि प्रशासन ने लिया निर्णय, अगले माह तक होगा स्पष्ट
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों के बीएड शिक्षकों का मानदेय बढ़ सकता है. विवि प्रशासन इस पर विचार कर रहा है. संविदा पर बहाल शिक्षकों को इसका लाभ मिल सकता है. कोल्हान विवि प्रशासन इस संबंध में अगले माह तक स्थिति स्पष्ट करेगा. वहीं कॉलेज व पीजी विभाग के गेस्ट शिक्षकों का मानदेय पांच से छह हजार बढ़ा है. उन्हें जुलाई से बढ़ा मानदेय मिलेगा. सिंडिकेट में इसे पारित कर दिया गया है. मालूम हो कि जबतक पीएचडी व नेट पास गेस्ट शिक्षकों का परिणाम जारी नहीं होता है, तबतक इन शिक्षकों को कॉलेज में रखा जायेगा. हालांकि कॉलेज प्रभारियों पर निर्भर करेगा कि वह गेस्ट शिक्षक को रखे या हटा दे.
तीनों नये डिग्री कॉलेजों में गेस्ट शिक्षक होंगे बहाल
कोल्हान विवि के तीन नये अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में गेस्ट शिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिये तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसमें न्यूनतम मानदेय वाले शिक्षक बहाल होंगे. कॉलेज प्रभारियों से इसकी अनुशंसा की जायेगी. मालूम हो कि नये डिग्री कॉलेजों में विद्यार्थियों का नामांकन हुआ, लेकिन अबतक शिक्षकों की बहाली नहीं हो पायी है. कुलसचिव डॉ एसएन सिंह ने कहा नये डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली जल्द होगी.
