टाटा कॉलेज में गठित होगा एल्युम्नाइ एसोसिएशन

पुराने छात्रों के साथ बैठक में प्रस्ताव पारित... चाईबासा : टाटा कॉलेज की न्यू साइंस बिल्डिंग में शनिवार को प्रो. डॉ अशोक सेन की अध्यक्षता में कॉलेज के पुराने विद्यार्थियों की बैठक हुई. इसमें एल्युम्नाइ एसोसिएसन गठित करने पर विचार हुआ, जिसमें एसोसिएशन गठन पर जल्द निर्णय लेने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 6:09 AM

पुराने छात्रों के साथ बैठक में प्रस्ताव पारित

चाईबासा : टाटा कॉलेज की न्यू साइंस बिल्डिंग में शनिवार को प्रो. डॉ अशोक सेन की अध्यक्षता में कॉलेज के पुराने विद्यार्थियों की बैठक हुई. इसमें एल्युम्नाइ एसोसिएसन गठित करने पर विचार हुआ, जिसमें एसोसिएशन गठन पर जल्द निर्णय लेने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर प्रचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई ने कहा कि कॉलेज के विकास का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिसमें अनुभवी लोगों को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है. सबके सहयोग से ही कॉलेज में शिक्षा का दीप जलेगा.
जगन्नाथपुर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ काशीनाथ प्रधान, बीएन टुडू, रामेश्वर प्रसाद, डीएल विश्वकर्मा, मो ताज खान, डॉ एसएनएल टोपनो, अमर बख्शी, प्रताज सिंह तोपनो, सुभाष चंद्र मिश्रा, डॉ सुशी लता, डॉ सीके पति, डॉ डीएन महतो, डॉ केएन प्रधान, राजेश कुमार बिरुआ, उदय शंकर विद्यार्थी, एस हेंब्रम, डॉ केसी डे, सत्यव्रत ज्योतिषी, सुशील कुमार पुरती, अंजन कुमार प्रधान, अनिल महतो आदि उपस्थित थे.