टेंपो के धक्के से अधेड़ की मौत, चालक फरार

चक्रधरपुर : मालवाहक टेंपो के धक्के से पुसालोटा गुटूसाई गांव के एक अधेड़ की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पुसालोटा गुटूसाई गांव की राउतु जोंको (50) मंगलवार की सुबह शौच के लिए सड़क तरफ जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार मालवाहक टेंपो ने राउतु को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 4:53 AM

चक्रधरपुर : मालवाहक टेंपो के धक्के से पुसालोटा गुटूसाई गांव के एक अधेड़ की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पुसालोटा गुटूसाई गांव की राउतु जोंको (50) मंगलवार की सुबह शौच के लिए सड़क तरफ जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार मालवाहक टेंपो ने राउतु को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों और परिजनों ने उसे अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. दुघर्टना में अधेड़ के सिर एवं छाती में गंभीर चोट आयी थी. घटना बाद चालक टेंपो लेकर फरार हो गया. इधर, चक्रधरपुर थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज करायी गयी है.