हो भाषा में दादी-नानी की कहानी सुनेंगे स्कूली बच्चे

आरडीडीइ ने स्कूलों में हो भाषा को बढ़ावा देने का दिया आदेश... चाईबासा : कोल्हान आरडीडीइ अरविंद विजय बिलुंग ने सोमवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ संग बैठक की. इसमें उन्होंने हो भाषा के पठन-पाठन पर चर्चा की. उन्होंने सभी बीइइओ को अपने क्षेत्र के कम से कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 6:01 AM

आरडीडीइ ने स्कूलों में हो भाषा को बढ़ावा देने का दिया आदेश

चाईबासा : कोल्हान आरडीडीइ अरविंद विजय बिलुंग ने सोमवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ संग बैठक की. इसमें उन्होंने हो भाषा के पठन-पाठन पर चर्चा की. उन्होंने सभी बीइइओ को अपने क्षेत्र के कम से कम पांच स्कूलों का निरीक्षण कर वहां हो भाषा के शिक्षक हैं या नहीं, इसकी रिपोर्ट डीएसइ को सौंपने का निर्देश दिया.
जिस स्कूल में हो के शक्षिक नहीं हैं, उसके नजदीकी स्कूल के हो शिक्षक का पारस्परिक तबादला का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश आरडीडीइ ने दिया. आरडीडीइ ने हो भाषा की उन्नति के लिए कम से कम एक हो भाषी स्कूल के कमरे में हल, झाड़ू, मछली पकड़ने के औजार आदि के सैंपल तथा उनके नाम हो भाषा में लिखकर रखने का निर्देश दिया.
उन्होंने प्रत्येक शनिवार को कम से कम पांच स्कूलों में हो भाषा में नाना, नानी, दादा, दादी की कहानियों व पारंपरिक रीति-रिवाजों को बताने का निर्देश आरडीडीइ ने दिया. वयस्क हो भाषी से इस कार्य में सहयोग लेने की बात आरडीडीइ ने कही. हो महासभा के छात्र-छात्राओं के भाषाई ज्ञान के लिए आरडीडीइ ने देवनागरी लिपि में हो भाषा का प्रश्न पत्र तैयार करने का निर्देश दिया.
शिक्षकों को हो गीतों का मिलेगा प्रशिक्षण
आरडीडीइ ने शिक्षकों को हो महासभा की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यों के दौरान गाये जाने वाले गीतों का प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने हो महासभा की ओर से 140 स्कूलों के लिए प्रशिक्षण का मॉड्यूल तैयार करने की बात कही तथा बीइइओ को हमेशा हो भाषी स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया.