नयी उड़ान के मेगा हेल्थ कैंप में 150 मरीजों की जांच

चक्रधरपुर : रविवार को कुसुमकुंज स्थित तारानिकेतन परिसर में स्व गीता देवी केजरीवाल की स्मृति में जमशेदपुर की सामाजिक संस्थान नयी उड़ान के तत्वावधान में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में 150 से अधिक मरीजों की जांच की गयी. कैंप में जमशेदपुर के टीएमएच के डॉक्टर अमित कुमार, डॉ एमसी मांझी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 1:45 AM

चक्रधरपुर : रविवार को कुसुमकुंज स्थित तारानिकेतन परिसर में स्व गीता देवी केजरीवाल की स्मृति में जमशेदपुर की सामाजिक संस्थान नयी उड़ान के तत्वावधान में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में 150 से अधिक मरीजों की जांच की गयी. कैंप में जमशेदपुर के टीएमएच के डॉक्टर अमित कुमार, डॉ एमसी मांझी, डॉ पीके राउत, डॉ एनए सान, हेमंती कुजूर, इंदु चौरसिया, मीरा रानी मोहांती आदि शामिल थे. डॉक्टरों द्वारा सुगर, रक्त चाप, रक्त जांच, डायबिटीज, मौसमी बीमारी, मलेरिया, डायरिया आदि की जांच की गयी. जांच के बाद नि:शुल्क दवा मरीजों को दिया गया. कैंप को सफल

बनाने में वार्ड पार्षद विनय बर्मन, पवन केजरीवाल, जयकांत पांडेय, सुरोजीत चटर्जी, नाडु राय, शुभोजीत घोष, आशीष विश्वास, श्यामल दास, तोतन गुहा, सूरज कुमार, दीपक सिंह, जीतेन मुंडा, डॉ श्रीकांत मजूमदार सराहनीय योगदान रहा.