दारोगा बहाली में बढ़े उम्र सीमा, विस में उठायेंगे मुद्दा : विधायक

चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि दरोगा बहाली में उम्र सीमा को बढ़ाने को लेकर विधानसभा के मॉनसून सत्र में प्रश्न उठाया जायेगा. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. कहा कि गुजरात व झारखंड में एक ही सरकार का राज चल रहा है, तो गुजरात में दरोगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 1:45 AM

चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि दरोगा बहाली में उम्र सीमा को बढ़ाने को लेकर विधानसभा के मॉनसून सत्र में प्रश्न उठाया जायेगा. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. कहा कि गुजरात व झारखंड में एक ही सरकार का राज चल रहा है, तो गुजरात में दरोगा बहाली में उम्र सीमा न्यूनतम 20 व अधिकतम 35 है.

जबकि झारखंड सरकार में दरोगा बहाली में न्यूनतम 21 व अधिकतम 30 की गयी है. उम्र सीमा घटाने से कई अभ्यर्थी इस बहाली से वंचित हो जायेगा. विधायक श्री सामड ने कहा कि दरोगा बहाली में उम्र सीमा बढ़नी चाहिए, ताकि राज्य के बेरोजगारों को नौकरी मिल सके. मौके पर भीमसेन होनहागा, ताराकांत सिजुई, नरेश कोड़ाकेल, मदन टोप्पो आदि मौजूद थे.