नेशनल कन्वेंशन में शामिल होंगी कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती

चाईबासा : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से आगामी 9 जुलाई को नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ‘नेशनल कंवेंशन फॉर डिजिटल इनिशिएटिव्स फॉर हाइयर एजुकेशन’ का आयोजन किया गया है.... इसमें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को संबोधित करेंगे. कंवेंशन में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 4:04 AM

चाईबासा : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से आगामी 9 जुलाई को नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ‘नेशनल कंवेंशन फॉर डिजिटल इनिशिएटिव्स फॉर हाइयर एजुकेशन’ का आयोजन किया गया है.

इसमें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को संबोधित करेंगे. कंवेंशन में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती भी शामिल होंगे. इसके लिए आगामी दिनों नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी. कांवेंशन में देश भर के सभी सेंट्रल, स्टेट व अन्य कोटि के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को आमंत्रित किया गया है. डॉ मोहंती ने बताया कि कंवेंशन में उच्च शिक्षा में डिजिटल इनिशिएटिव पर विस्तृत चर्चा होगी.