बिल को सरकार के पास भेजना षडयंत्र : बिरुवा

चाईबासा : सीएनटी व एसपीटी बिल को सरकार के पास भेजना षडयंत्र है. सरकार संशोधन बिल को ही पास करने में जुटी है. आदिवासी व मूलवासी को भ्रमित करने में सरकार लगी है. उक्त बातें परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर विधायक दीपक बिरूवा ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को भ्रमित कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 6:05 AM

चाईबासा : सीएनटी व एसपीटी बिल को सरकार के पास भेजना षडयंत्र है. सरकार संशोधन बिल को ही पास करने में जुटी है. आदिवासी व मूलवासी को भ्रमित करने में सरकार लगी है. उक्त बातें परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर विधायक दीपक बिरूवा ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है. राज्यपाल से सरकार के पास बिल वापस कैसे होगा. बिल विधानसभा में वापस होना चाहिए. प्रक्रिया के तहत राज्यपाल के पास बिल गया है, तो प्रक्रिया के तहत ही वापस होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि बिल दोबारा पास करने की सरकार कोशिश करती है तो आदिवासी-मूलवासी इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि संशोधन बिल यदि पास होता है तो झारखंड के लोग गरीब हो जायेंगे. भाजपा सरकार आदिवासी के खिलाफ काम कर रही है. उसका प्रयास है कि आदिवासियों की जमीन कब्जा करें ताकि बाहरी लोगों को यहां पर करोबार करने का मौका मिले. पार्टी इसका विरोध करेगी. आदिवासी व मूलवासी हमारे साथ हैं.