आरओबी पर गार्डर चढ़ाने का काम शुरू

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के सड़क वाले हिस्से पर गार्डर को चढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है. गुरुवार रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक आरओबी में पहला गार्डर करीब चार घंटे में चढ़ाया गया,... जबकि दूसरे की प्रक्रिया चल रही है. देर रात आरओबी का दूसरा गार्डर चढ़ाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 2:42 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के सड़क वाले हिस्से पर गार्डर को चढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है. गुरुवार रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक आरओबी में पहला गार्डर करीब चार घंटे में चढ़ाया गया,

जबकि दूसरे की प्रक्रिया चल रही है. देर रात आरओबी का दूसरा गार्डर चढ़ाया जायेगा. इस कार्य में 25 से 30 मीट्रिक टन वजनी गार्डर के लिए 150 मीट्रिक क्षमता वाली दो क्रेनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि अन्य क्रेन को रिजर्व रखा गया है. आरओबी के इंजीनियरों के मुताबिक हर एक गार्डर चढ़ाने का लक्ष्य है. स्लैब चढ़ाने का कार्य देर रात को होगा, ताकि रेल फाटक पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. मालूम हो कि आरओबी पर कुल 30 गार्डर (स्लैब) लगाये जायेंगे. इन स्लैबों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.