पत्नी से झगड़ने पर मां की हत्या

चाईबासा : पत्नी से झगड़ा कर रही मां की एक युवक ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना मंझारी थाना क्षेत्र के भरवरी गांव की है. पुलिस के अनुसार पोकलो बिरूरा(22) रविवार को शराब के नशे में घर पहुंचा तो पाया कि मां लक्ष्मी बिरूवा उसकी पत्नी जयंती बिरूवा से झगड़ रही थी. दोनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 7:14 AM

चाईबासा : पत्नी से झगड़ा कर रही मां की एक युवक ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना मंझारी थाना क्षेत्र के भरवरी गांव की है. पुलिस के अनुसार पोकलो बिरूरा(22) रविवार को शराब के नशे में घर पहुंचा तो पाया कि मां लक्ष्मी बिरूवा उसकी पत्नी जयंती बिरूवा से झगड़ रही थी. दोनों को छुड़ाने के लिये वह बीच बचाव में सामने आया. लेकिन पत्नी की पक्ष लेने पर उसकी मांग लक्ष्मी ने अपने बेटे पर डंडे से वार कर दिया. जिसके बाद गुस्से में आकर पोकलो ने अपनी मां की डंडे से जमकर पिटाई कर दी.

इससे उसका पांव टूट गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. पिटाई से घायल लक्ष्मी की कुछ देर में ही मौत हो गयी. पड़ोसियों से घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.