ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, ठेकेदार की मौत राजनगर

हाता-चाईबासा मार्ग के नेकराकोचा मोड़ की घटना... विद्युत ठेकेदार था मृतक, खंभे गाड़ने का करता था काम राजनगर : हाता-चाईबासा मार्ग के नेकराकोचा मोड़ पर मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार ठेकेदार की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 4:47 AM

हाता-चाईबासा मार्ग के नेकराकोचा मोड़ की घटना

विद्युत ठेकेदार था मृतक, खंभे गाड़ने का करता था काम
राजनगर : हाता-चाईबासा मार्ग के नेकराकोचा मोड़ पर मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार ठेकेदार की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चाईबासा निवासी ठेकेदार घनश्याम प्रसाद सिंह (70) बिजली के खंभे गड़वाने का काम करते थे. वह राजनगर विद्युत सब स्टेशन किसी काम से आये थे. यहां से वे अपनी बाइक (जेएच-06एच-2482) से मजदूरों को मजदूरी भुगतान करने के लिए साइट पर जा रहे थे. इसी दौरान नेकराकोचा मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आ गये
घटना की सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल घनश्याम को राजनगर सीएचसी में भरती कराया. वहां चिकित्सकों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक बेहत धीमी गति से चाईबासा की अोर जा रहा था जबकि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे 12 चक्का ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक चालक दूर जा गिरा.