गरीबी में पली मोती चाकी को जिले में चौथा स्थान मिला
चाईबासा : चाईबासा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा मोती चाकी ने इंटरमीडिएट आटर्स में पूरे जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है. मोती चाकी को कुल 369 अंक प्राप्त हुए हैं. 73.8 फीसदी अंक से उत्तीर्ण मोती काफी गरीब घर से आती है. तमाम झंझावतों और गरीबी को पारकर जैसे-तैसे इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने […]
चाईबासा : चाईबासा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा मोती चाकी ने इंटरमीडिएट आटर्स में पूरे जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है. मोती चाकी को कुल 369 अंक प्राप्त हुए हैं. 73.8 फीसदी अंक से उत्तीर्ण मोती काफी गरीब घर से आती है. तमाम झंझावतों और गरीबी को पारकर जैसे-तैसे इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने वाली मोती को डर है कि पैसा के अभाव में उसकी पढ़ाई रूक सकती है.
रेलवे में करूंगी नौकरी : मोती
मोती चाकी ने बताया कि अगर पैसा का इंतजाम हो जाता है तो वह भूगोल विषय से स्नातक करेगी. मोती की इच्छा रेलवे में नौकरी करने की है. मोती ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई-बहन और शिक्षकों को दिया है. गरीबी को पारकर जैसे-तैसे इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने वाली मोती को डर है कि पैसा के अभाव में उसकी पढ़ाई रूक सकती है. उसे प्रशासन से पढ़ाई में मदद की आस है. अगर उसे प्रशासन से मदद मिलती है , तो इसके बाद उसे भविष्य में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
