पारा शिक्षक संघ का चुनाव 18 से, प्रभारी मनोनीत

चाईबासा : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र व पारा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जिला स्कूल प्रांगण में हुई. इसमें सभी प्रखंडों में संगठन का चुनाव के लिए तिथि की घोषणा व चुनाव प्रभारी नियुक्त किये गये. खूंटपानी, चक्रधरपुर, तांतनगर व मंझारी प्रखंड में 18 जून को, टोंटो, झींकपानी, हाटगम्हरिया व जगन्नाथपुर में 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 1:22 AM

चाईबासा : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र व पारा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जिला स्कूल प्रांगण में हुई. इसमें सभी प्रखंडों में संगठन का चुनाव के लिए तिथि की घोषणा व चुनाव प्रभारी नियुक्त किये गये. खूंटपानी, चक्रधरपुर, तांतनगर व मंझारी प्रखंड में 18 जून को, टोंटो, झींकपानी, हाटगम्हरिया व जगन्नाथपुर में 25 जून, आनंदपुर, मनोहरपुर, गुदड़ी, सोनुवा व गोइलकेरा में दो जुलाई और नोवामुंडी, मझगांव, कुमारडुंगी व सदर में 9 जुलाई तथा 16 जुलाई को बंदगांव प्रखंड इकाई का गठन किया जायेगा.

दीपक बेहरा, प्रभाकर, शिवशंकर यादव, बिरंची कारवा, स्टीफन डेविड, हिमांश सिंकू, सुरेश महतो, चंद्रशेखर बिरुवा व जगन्नाथ नायक मिलकर चुनाव करायेंगे. चोकरो हेस्सा, सुको कुम्हार, विजय प्रताप, संजीव डे, जगन्नाथ नायक, कार्तिक खंडाइत, सालेन पिंगुवा, उज्ज्वल महापात्र, मुरली प्रधान, गुरा सिरका, शैलेश सुंडी, कश्मीर सिंह सिरका, आनंद महतो, साधुचरण बुडीउली, शंकर गुप्ता, तरूण प्रधान, पुरूषोत्तम पाठक, बीरेंद्र केराई आदि चुनाव प्रभारी मनोनीत किये गये हैं.