आठ बंदी चाईबासा से घाघीडीह जेल शिफ्ट

जमशेपुर : रविवार को चाईबासा मंडलकारा से आठ बंदियों को घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. इसमें दो महिला और छह पुरुष बंदी शामिल है. सभी बंदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे है. घाघीडीह जेल में इस समय बंदियों की संख्या 1610 है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 1:20 AM

जमशेपुर : रविवार को चाईबासा मंडलकारा से आठ बंदियों को घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. इसमें दो महिला और छह पुरुष बंदी शामिल है. सभी बंदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे है. घाघीडीह जेल में इस समय बंदियों की संख्या 1610 है.