आरएमपी ने किया ऑपरेशन, मौत

जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर प्रखंड के भनगांव में एक आरएमपी (रूरल मेडिकल प्रेक्टीशनर) ने महिला के स्तन कैंसर के जख्म का ऑपरेशन कर दिया. जिसकी बीते बुधवार को उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार क्योंझर जिले के असैकोला निवासी 50 वर्षीय आशा मनी बेहरा को पिछले सात माह से स्तन में जख्मी की शिकायत थी.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2014 4:54 AM

जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर प्रखंड के भनगांव में एक आरएमपी (रूरल मेडिकल प्रेक्टीशनर) ने महिला के स्तन कैंसर के जख्म का ऑपरेशन कर दिया. जिसकी बीते बुधवार को उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार क्योंझर जिले के असैकोला निवासी 50 वर्षीय आशा मनी बेहरा को पिछले सात माह से स्तन में जख्मी की शिकायत थी.

परिजन उसे सामान्य जख्म समझकर बीते 15 दिन पूर्व भनगांव स्थित विश्वास क्लिनिक में ले गये थे. यहां कथित आरएमपी डॉक्टर गोपाल विश्वास ने करीब तीन माह पूर्ण मरीज को देखा और बिना किसी जांच के ही जख्म का ऑपरेशन कर दिया. कुछ दिन में ही मरीज की स्थिति बिगड़ गयी. परिजन उसे लेकर नोवामुंडी अस्पताल गये. यहां से उसे कटक रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.