अपराध पर सख्ती के लिये एसपी ने दिये कड़े निर्देश
एसपी एम अर्शी की अध्यक्षता में गुरुवार को एसपी कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी एवं पुलिस सभा का आयोजन किया गया.
समाहरणालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन फोटो: 21 एसआईएम: 22- उपस्थित एसपी व अन्य प्रतिनिधि सिमडेगा. एसपी एम अर्शी की अध्यक्षता में गुरुवार को एसपी कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी एवं पुलिस सभा का आयोजन किया गया. बैठक में जुलाई माह में दर्ज व निष्पादित कांडों की समीक्षा की गयी तथा त्वरित निष्पादन व गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान पर बल दिया गया. बैठक में एसपी ने जिले में मादक पदार्थ, मानव एवं पशु तस्करी, अवैध खनन और जुआ पर पूर्ण रोक लगाने का निर्देश दिया. स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था सुधार, रोड फेसिंग सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, सक्रिय अपराधियों व नक्सलियों का सत्यापन तथा अवैध शराब पर छापामारी अभियान तेज करने पर जोर दिया गया. एसपी ने कोर्ट के साथ समन्वय स्थापित कर समय पर समन-वारंट की तामिला, गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, विकास कार्यों की निगरानी तथा गांव-विद्यालयों में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिये. अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ बैजू उरांव, मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
