जमशेदपुर में 28 राज्य सहित 10 देशों के कलाकारों के साथ मंच साझा करेंगी सिमडेगा गोंडवाना लॉज की छात्राएं

सिमडेगा के गोंडवाना लॉज की टीम जमशेदपुर में 15 नवंबर से 19 नवंबर तक आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लेने रवाना हुई. सिमडेगा से गोंडवाना लॉज की 14 छात्राओं की टीम पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करने जमशेदपुर रवाना हुई हैं. वहां पर सत्या ठाकुर की अगुआई में टीम द्वारा किहो नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा.

By Rahul Kumar | November 12, 2022 11:45 AM

Simdega News: सिमडेगा के गोंडवाना लॉज की टीम जमशेदपुर में 15 नवंबर से 19 नवंबर तक आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लेने रवाना हुई. सिमडेगा से गोंडवाना लॉज की 14 छात्राओं की टीम पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करने जमशेदपुर रवाना हुई हैं. वहां पर सत्या ठाकुर की अगुआई में टीम द्वारा किहो नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. जमशेदपुर में तीन दिन विशेष प्रशिक्षण के बाद 15 नवंबर को कीहो नृत्य का प्रस्तुतिकरण बड़े मंच पर होगा.

देश-विदेश के कलाकार होंगे शामिल

पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के 28 राज्य 9 केंद्रशासित प्रदेश सहित लगभग 10 देशों के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं. इतने बड़े मंच पर कीहो पारम्परिक नृत्य को प्रस्तुत करने का मौका गोंडवाना लॉज की छात्राओं को मिलना गर्व की बात है.कार्यक्रम में आदिवासी समाज के बड़े-बड़े दिग्गज समाजसेवी, शिक्षाविद, कला प्रेमी और आदिवासी मामलों के जानकर सम्मिलित होने वाले हैं.

Also Read: झारखंड की हवा खराब, रेड जोन में पहुंचा, 2023 में एरोसोल प्रदूषण में 5 फीसदी वृद्धि का अनुमान

छात्राओं में है उत्साह

लॉज की छात्राओं ने कहा कि पहली बार हम इतने बड़े मंच पर अपना नृत्य प्रस्तुत करने जा रहे हैं. इसके लिए हममें काफी उत्साह है. हमने इसके काफी मेहनत भी की है. वहां जाकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर गोंडवाना लॉज और सिमडेगा जिला का नाम रोशन करेंगे. गोंडवाना लॉज के संचालक कमलेश्वर मांझी ने भी उत्साह के साथ अपनी टीम के बेहतरीन प्रस्तुति के लिये नृत्य मंडली को शुभकामना दिया. मौके पर अनुज बेसरा, बालकेश्वर मांझी, बिंदुबाला बेसरा और गोंडवाना लॉज के छात्राएं उपस्थित थे.

रिपोर्ट : मो. इलियास, सिमडेगा

Next Article

Exit mobile version