jamshedpur news : नशे को ना कहें, जीवन को हां कहें : अरविंद पांडेय

नालसा एवं झालसा के निर्देश पर ड्रग फ्री इंडिया अभियान के तहत आयोजित नशा उन्मूलन जागरूकता विशेष सप्ताह का समापन सोमवार को जिला व्यवहार न्यायालय लोक अदालत सभागार में हुआ.

By AKHILESH KUMAR | January 12, 2026 11:59 PM

नालसा-झालसा के निर्देश पर चला नशामुक्ति अभियान

jamshedpur news : नालसा एवं झालसा के निर्देश पर ड्रग फ्री इंडिया अभियान के तहत आयोजित नशा उन्मूलन जागरूकता विशेष सप्ताह का समापन सोमवार को जिला व्यवहार न्यायालय लोक अदालत सभागार में हुआ. इस अवसर पर जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि नशे को आप न कहें, जीवन को हां कहें, क्योंकि नशा अपराधों की जननी है और इससे कुछ समय का आनंद मिल सकता है. लेकिन, अंततः यह बर्बादी की ओर ले जाता है. उन्होंने कहा कि यदि नशा करने वाले लोगों को सही ढंग से समझाया जाए और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए, तो वे नशा छोड़ सकते हैं.

जिला जज ने बताया कि नशे के मामलों में कई बार आरोपियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाकर जमानत दी गयी और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आये हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि जागरूकता बेहद जरूरी है. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. सदर अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ महेश चंद्र ने नशे से होने वाली गंभीर बीमारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति नशा करता है, लेकिन अंत में नशा ही व्यक्ति को खत्म कर देता है. डालसा सचिव कुमार सौरभ त्रिपाठी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रिचेश कुमार, अधिवक्ता शिव शंकर प्रसाद व पीएलवी केके शुक्ला ने नशा उन्मूलन से जुड़े कानूनों और योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान पोटका प्रखंड की पीएलवी टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर नशा उन्मूलन के लिए आयोजित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है