jamshedpur news : सोपोडेरा में नाबालिग छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
परसुडीह थानांतर्गत सोपोडेरा कुर्मी टोला में सोमवार दोपहर एक 14 वर्षीय छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
jamshedpur news :
परसुडीह थानांतर्गत सोपोडेरा कुर्मी टोला में सोमवार दोपहर एक 14 वर्षीय छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान अंकित लोहार के रूप में हुई है, जो श्यामा प्रसाद स्कूल, परसुडीह में कक्षा नौवीं का छात्र था. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में अंकित ने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा है कि वह अच्छा बेटा नहीं बन पाया और अब किसी को परेशान नहीं करेगा. हालांकि, नोट में आत्महत्या के स्पष्ट कारण का उल्लेख नहीं किया गया है.जानकारी के अनुसार, अंकित अपनी मां मोना लोहार और छोटी बहन के साथ किराये के मकान में रहता था. उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है. सोमवार सुबह अंकित की मां ड्यूटी जाने की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान अंकित मां का मोबाइल लेकर घर के पास खेल रहा था. ड्यूटी में देर होने के कारण मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलते देख डांट दिया और मोबाइल लेकर काम पर चली गयी. इसके बाद अंकित कमरे में गया और फांसी लगा ली. कुछ देर बाद जब उसकी छोटी बहन कमरे में पहुंची, तो उसने अंकित को फंदे से लटका देखा. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और परिजनों को सूचना दी गयी. लोगों की मदद से अंकित को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मां अस्पताल पहुंची और बेटे का शव देखकर बेहोश हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
