jamshedpur news : बिष्टुपुर में भाजपाइयों ने स्वामी विवेकानंद को किया याद

बिष्टुपुर भाजपा मंडलाध्यक्ष मारुति नंदन पांडेय की अध्यक्षता में राम कृष्ण मिशन स्कूल में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया.

By AKHILESH KUMAR | January 13, 2026 12:25 AM

jamshedpur news : बिष्टुपुर भाजपा मंडलाध्यक्ष मारुति नंदन पांडेय की अध्यक्षता में राम कृष्ण मिशन स्कूल में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार साह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गाय. मारुति नंदन पांडेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं को जागरूक, आत्मनिर्भर और चरित्रवान बनाने की प्रेरणा देते हैं. उनकी कथनी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. इसी मार्ग में चलकर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार कर पाएंगे. कार्यक्रम में एमपी सिंह, सुजीत श्रीवास्तव, विश्वनाथ दीप, प्रदीप मूर्ति, अनिल कुमार, सागर सोनकर, बरजे सोनकर, राम महानंद, राकेश रजक, बबलू नायक, कृष्णा गुप्ता और दुलाल सरकार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है