jamshedpur news : टेल्को के श्रेयांश अंकित का तीसरा उपन्यास विश्व पुस्तक मेले में लॉन्च

टेल्को टाउन निवासी और विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के पूर्व छात्र श्रेयांश अंकित ने साहित्यिक जगत में एक और उपलब्धि हासिल की है.

By AKHILESH KUMAR | January 12, 2026 11:59 PM

jamshedpur news :

टेल्को टाउन निवासी और विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के पूर्व छात्र श्रेयांश अंकित ने साहित्यिक जगत में एक और उपलब्धि हासिल की है. उनका तीसरा उपन्यास ”द वेट ऑफ फॉरगॉटन थिंग्स” नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में लॉन्च हुआ, जिसे पाठकों से सराहना मिल रही है. इससे पहले उनके उपन्यास सेवन लाइव्स और सर्च फॉर दी ब्रह्मास्त्र चर्चित रहे हैं. स्मृति और अतीत पर आधारित यह नया उपन्यास संवेदनशील और रहस्यमय कथा प्रस्तुत करता है. आइआइएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र श्रेयांश वर्तमान में आइआइएमए इंडोमेंट फंड में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है