jamshedpur news : टिनप्लेट प्रबंधन वीआरएस लेने वालों के परिजनों को दे पहला मौका : डॉ पवन पांडेय
टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच के संरक्षक ने टिनप्लेट प्रबंधन के फैसले का किया स्वागत, रखी मांग
टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच के संरक्षक ने टिनप्लेट प्रबंधन के फैसले का किया स्वागत, रखी मांग jamshedpur news : एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सह टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच के संरक्षक डॉ पवन पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि कंपनी प्रबंधन द्वारा बहाली निकाले जाने का वे स्वागत करते हैं, लेकिन उनसे यह आग्रह करते हैं कि एक बहाली कंपनी से वीआरएस लेनेवाले मजदूरों के आश्रितों के लिए भी विशेष रूप से निकाली जानी चाहिए. उन्होंने कंपनी प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा है कि टिनप्लेट कंपनी ने कार्यरत व सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों के आश्रितों के लिए बहाली निकली है. इनके ऑन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. योग्यता मैट्रिक पास एवं आइटीआइ में किसी भी ट्रेड से पास मांगी गयी है. मंच की यह मांग वर्षों से रही है कि एक बहाली केवल टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी के आश्रितों के लिए निकाली जाए. उनके आश्रितों को नौकरी देकर वर्षों से चली आ रही समस्या का स्थायी समाधान किया जाना जरूरी है. कंपनी चाहे तो उनके आश्रितों कि सूची बनाकर पहले उन्हें आइटीआइ का प्रशिक्षण करा दें, फिर उनके आश्रितों को नौकरी देकर स्थायी समायोजन कर दें. कंपनी को बचाने के लिए उस वक्त कर्मचारियों को वीआरएस दिया गया था. उनकी नौकरी गयी थी. इसलिए कंपनी में नौकरी में सबसे पहला हक उनके लिए ही उपलब्ध करवाने कि पहल होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
