वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं:पीडीजे
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन एसएस प्लस टू विद्यालय सिमडेगा में किया गया.
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम फोटो फाइल: 21 एसआइएम:7-कार्यक्रम का उदघाटन करते पीडीजे सिमडेगा. विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन एसएस प्लस टू विद्यालय सिमडेगा में किया गया. शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों,स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधान जिला जज सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव, प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम, चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल ने किया. अपने संबोधन में प्रधान जिला जज ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं. जिनके अनुभव और मार्गदर्शन से हम सभी को लाभ मिलता है. हमें उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक दिवस हमारे परिवारों और समुदायों में वृद्धों के अमूल्य योगदान को स्वीकार करता है. यह हमारे बुजुर्गों की बुद्धिमत्ता,दृढ़ता और जीवन के अनुभवों की सराहना करने का अवसर है और युवा पीढ़ी को यह याद दिलाता है कि उम्र के साथ सम्मान कम नहीं होता. पीडीजे ने स्कूली बच्चों से कहा कि वह अपने घर और समाज के बुजुर्गों को सम्मान दें और उन्हें यह एहसास करायें कि आप अकेले नहीं हैं. सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि बुजुर्गों को सम्मान देने का सिलसिला आज ही शुरू करें. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी योजनाओं के अतंर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना,आयुष्मान भारत योजना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रियायतों की जानकारी दी. चीफ एलएडीसीएस और डिप्टी एलएडीसीएस ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले रियायत और संचालित योजनाओं के बारे जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सत्यजीत कुमार ने किया. कार्यक्रम में पीएलवी,शिक्षक और बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
