एसएस प्लस टू विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लीगल लिट्रेसी क्लब एसएस प्लस टू विद्यालय बानो में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | August 21, 2025 10:22 PM

बानो. झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लीगल लिट्रेसी क्लब एसएस प्लस टू विद्यालय बानो में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. विधिक शिविर में वरिष्ठ नागरिक अधिनयम 2007 के तहत उनके अधिकार जैसे उनके भरण पोषण, संपत्ति वापस लेने के अधिकार, सम्मान के साथ जीवन जीने के अधिकार, कानूनी सहायता प्राप्त करने के अधिकार, स्वास्थ्य सुविधाएं, सामाजिक सुरक्षा उनके साथ होनेवाले भेदभाव मुक्ति के अधिकार सहित मिलने वाली अन्य सरकारी सहायता के विषय में जानकारी पीएलवी अशोक तिवारी द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की गई. नालसा हेल्प लाइन 15100, महिला हेल्प लाइन 181, एंबुलेंस के लिए टॉल फ्री 108, तत्काल सहायता के लिए 112 एवं चाइल्ड हेल्प लाइन के लिए 1098 के विषय में विस्तृत जानकारी भी दी गयी. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानचार्य आनंद कुमार, डॉ संजय कुमार, फबियन कुल्लु, संदीप सिंह, मुकेश साहु सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है