विद्यार्थियों की अभिप्रेरणा बैठक 25 को

सिमडेगा महाविद्यालय में स्नातक कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय (सत्र 2025 - 2029) में नव नामांकित विद्यार्थियों की अभिप्रेरणा बैठक 25 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से होगी.

By VIKASH NATH | August 21, 2025 10:34 PM

सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय में स्नातक कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय (सत्र 2025 – 2029) में नव नामांकित विद्यार्थियों की अभिप्रेरणा बैठक 25 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से होगी. प्राचार्य प्रो देव राज प्रसाद ने बताया कि उक्त बैठक न्यू एमपी हॉल में आयोजित की जायेगी. जिसमें नव नामांकित छात्र छात्राओं को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया जायेगा. इसके दूसरे दिन से इनके नए सत्र की कक्षाएं आरंभ हो जायेंगी. उन्होंने उक्त बैठक में नव नामांकित विद्यार्थियों सहित सभी शिक्षकों को उपस्थित रहने को कहा है. प्रतियोगिता जीत कर आये हॉकी खिलाड़ियों को उपायुक्त ने किया सम्मानित सिमडेगा. काकीनाड़ा, आंध्र प्रदेश में आयोजित 15वीं महिला जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को 2–1 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. इस जीत में सिमडेगा का योगदान विशेष रहा. हॉकी ट्रेनिंग सेंटर सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बालिका, सिमडेगा के छह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनायी थी. इनमें स्वीटी डुंगडुंग, रीना कुल्लू, सुशीला कुजूर, सीता कुमारी, अनुप्रिया सोरेंग एवं गांगी बारला शामिल थीं. जिन्होंने अपने उत्कृष्ट खेल से झारखंड की जीत में अहम भूमिका निभायी. झारखंड की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उपायुक्त कंचन सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर , माला पहना कर व मेडल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत सिमडेगा और पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है. लोक नृत्य कार्यशाला का समापन 22 आज कोलेबिरा. सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के सौजन्य से आदिकला मंच द्वारा आयोजित 15 दिवसीय चावर पाइक लोक नृत्य कार्यशाला का समापन 22 अगस्त से नवाटोली कॉलोनी, फुटबॉल मैदान में होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कुमार, प्रखंड प्रमुख दुतामि हेमरोम, बीडीओ वीरेंद्र किंडो, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया,विधायक प्रतिनिधि श्यामलाल प्रसाद, सुलभ नेशनल डुंगडुंग , मुखिया कल्पना देवी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी संस्था के सचिव बनफूल नायक ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है