दो दिवसीय प्रशिक्षण में पेसा कानून की जानकारी दी गयी

प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा पेसा कानून को लेकर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया.

By VIKASH NATH | August 21, 2025 10:28 PM

ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा पेसा कानून को लेकर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया. प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने कहा कि पेसा कानून का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभाओं को सशक्त बनाना है, ताकि वह अपने संसाधनों और मामलों का प्रबंधन खुद कर सकें. यह कानून आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाने, उनकी पारंपारिक शासन व्यवस्था बनाये रखने और उनकी सामाजिक, आर्थिक सुधार में मदद करती है. प्रशिक्षण के दौरान अनुसूचित क्षेत्रों में स्वशासन, ग्राम सभाओं को सशक्त बनाना, भूमि अधिकारों की रक्षा, पारंपरिक शासन व्यवस्था को मान्यता, भागीदारी पूर्ण लोकतंत्र, राज्य सरकारों की भूमिका आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में गंगाधर लोहरा और शशिकला उपस्थित थे. प्रतियोगिता जीत कर आये हॉकी खिलाड़ियों को उपायुक्त ने किया सम्मानित सिमडेगा. काकीनाड़ा, आंध्र प्रदेश में आयोजित 15वीं महिला जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को 2–1 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. इस जीत में सिमडेगा का योगदान विशेष रहा. हॉकी ट्रेनिंग सेंटर सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बालिका, सिमडेगा के छह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनायी थी. इनमें स्वीटी डुंगडुंग, रीना कुल्लू, सुशीला कुजूर, सीता कुमारी, अनुप्रिया सोरेंग एवं गांगी बारला शामिल थीं. जिन्होंने अपने उत्कृष्ट खेल से झारखंड की जीत में अहम भूमिका निभायी. झारखंड की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उपायुक्त कंचन सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर , माला पहना कर व मेडल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत सिमडेगा और पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है