संस्था नगर अपना की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा
संस्था नगर अपना सिमडेगा की बैठक चंदन डे की अध्यक्षता में हुई.
फोटो फाइल: 7 एसआइएम:3-बैठक में उपस्थित लोग सिमडेगा. संस्था नगर अपना सिमडेगा की बैठक चंदन डे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पानी की आपूर्ति, सार्वजनिक स्थानों पर जल जमाव तथा स्वच्छता की स्थिति, बिजली विभाग के द्वारा बिजली की आपूर्ति तथा बिजली बिल का वितरण नियमानुसार नहीं किये जाने, प्रधानमंत्री आवासीय योजनाओं के लाभुकों का किस्तों का भुगतान के विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी. सदस्यों के द्वारा बताया गया कि वर्षों से जल की आपूर्ति फिल्टर प्लांट के बिना ही किया जा रहा है. बार-बार पावर ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण आपूर्ति बंद कर दी जाती है. वर्तमान में एक सप्ताह से आपूर्ति बंद है. नगर परिषद क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है. हल्की बारिश में जल जमाव आम बात हो गयी है.प्रधानमंत्री आवासीय योजना के लाभुकों का वर्षों से भुगतान लंबित रखा जा रहा है. प्रधानमंत्री आवासीय योजनाओं के लाभुकों को पारदर्शिता के साथ शीघ्र भुगतान करने की मांग की गयी. बिजली विभाग को बिजली आपूर्ति को नियमित करते हुए समय पर बिजली बिल निर्गत करने की मांग की गयी. निर्णय लिया गया कि उक्त विषयों पर संस्था का प्रतिनिधि मंडल नगर परिषद प्रशासन तथा जिला प्रशासन से मुलाकात कर समस्या रखेगा. बैठक में शंकर गोसाई, मातियस लकड़ा, नतालियान लकड़ा, विजय किंडो, विमल नायक, सचिन कछुआ, निर्मल, राजेंद्र ब्राइक, संदीप डुंगडुंग, प्रफुल्ल केरकेट्टा, जेम्स केरकेट्टा, बजरंग साहू, बेंजामिन कुल्लू तथा अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
