प्रथम शिव शिष्य साहब श्री हरिंद्रानंद जी की पुण्यतिथि मनी

प्रथम शिव शिष्य साहब श्री हरिंद्रानंद जी की पुण्यतिथि मनी

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2025 9:37 PM

सिमडेगा. जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में जगत के प्रथम शिव शिष्य साहब श्री हरिंद्रानंद जी की तीसरी पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम में सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए. मौके पर शिव शिष्य परिवार के लोगों ने साहब हरिंद्रानंद जी के तीन सूत्र पर विशेष प्रकाश डाला गया. साथ ही आओ शिव को अपना गुरु बनायें. अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. महिलाओं व पुरुषों द्वारा अपनी अनुभूति को विस्तार से बताया गया. शिव शिष्य पर आधारित भजन प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ईश्वर प्रसाद, प्रदीप केसरी, उमा प्रसाद, रामकिशन केसरी, सुरेंद्र सोनी, बबलू मंडल, प्रेम श्रीवास्तव, बीजू कुमार, संजय केसरी, रोहित मांझी, बबलू केसरी, अमित मिश्रा, सोमनाथ मिश्रा, पप्पू कुमार, रीना देवी, चंद्रमुखी देवी, प्रीत देवी, सीमा देवी, किरण देवी, विवाह देवी, सुषमा देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, रूपा देवी, गीता देवी, जतन देवी, शोभा देवी, दुलारी देवी आदि ने अहम भूमिका निभायी.

लखविंदर ब्रदर्स बर्डी की टीम ने जीता खिताब

बानो. प्रखंड के रायकेरा स्थित उवि मैदान में नवयुवक संघ विरगाटोली के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में लखविंदर ब्रदर्स बर्डी की टीम ने किंगफिशर लिमढ़ा को 1- 0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता का उदघाटन रायकेरा मुखिया सोमा पहान व अमीन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, सचिव दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष कर्मपाल सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है